@शब्द दूत ब्यूरो (08मई 2024)
देहरादून । कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत अनुबन्धित प्रदेश के चार अस्पताल का अनुबंध निलंबित कर दिया गया है। इन अस्पतालों ने जो व्यय दिखाया है वह जांच के दौरान अधिक पाया गया है। इन अस्पतालों में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के अस्पताल शामिल हैं।
निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानो के द्वारा यू.टी.आई. पोर्टल पर जमा किये गये देयकों की समीक्षा उपरांत संज्ञान में आया है कि कतिपय अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों में भर्ती के मामलों में आने वाले उपचार का व्यय सामान्य से कहीं अधिक है।
इन अस्पतालों में आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, मुरादाबाद रोड़, काशीपुर, उधमसिंहनगर, आस्था मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, सितारगंज, उधमसिंहनगर, नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, रामपुर रोड़, हल्द्वानी, नैनीताल तथा प्रयास हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, सिड़कुल रोड, सितारगंज, उधमसिंहनगर हैं।
आदेश में कहा गया है कि एक माह के भीतर अपना पक्ष निदेशालय में प्रस्तुत करें। सम्बन्धित चिकित्सा संस्थानों में पूर्व से चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे भर्ती मरीजों का उपचार यथावत जारी रहेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।