@शब्द दूत न्यूज डेस्क (08 मई, 2024)
लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेने के बाद अब बयानबाजी तेजी हो गई है। तीन विधायकों सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने ये भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है।
अब हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का एक बयान सामने आया है। दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सैनी ने ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं। मुझे लगता है कि ऐसा सीएम, जो मानता है कि वह कमजोर है तो वह नैतिक आधार पर प्रदेश का नेतृत्व करने लायक नहीं है।
दुष्यंत चौटाला ने नायब सैनी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस को खुला ऑफर दिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘अगर अल्पमत में आई हरियाणा की सरकार को अगर गिराया जाता है, तो वह बाहर से समर्थन करेंगे। हम चाहते हैं कि सूबे में कोई ना कोई सरकार सत्ता में जरूर रहे और चुनाव समय पर ही हों।’
इधर राज्य के उठापठक पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,”कुछ विधायकों की इच्छाएं होती हैं। हर व्यक्ति की इच्छाएं होती हैं। कांग्रेस आज कल इच्छाएं पूरी करने में लगी हुई है।” वहीं, कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफे की मांग की है। जबकि बीजेपी का दावा है कि हरियाणा में उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है, उसके पास पूर्ण बहुमत है।