@शब्द दूत ब्यूरो (03 मई 2024)
देहरादून। उत्तराखंड से एक दुखद खबर आ रही है। वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोडी का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से ग्रस्त थे। उनका इलाज चल रहा था। पिछले दिनों वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश भी गये थे।
इन दिनों कैलाश गहतोडी देहरादून यमुना कालोनी स्थित अपने सरकारी आवास में थे। जहां आज सुबह उनके निधन हो गया।
कैलाश गहतोडी मूल रूप से चंपावत के निवासी थे। लेकिन इन दिनों उन्होंने काशीपुर में ही अपना आवास बना लिया था। काशीपुर में वह गिरीताल रोड पर अपने बंगले में रह रहे थे।
कैलाश गहतोडी के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal