@शब्द दूत ब्यूरो (03 मई 2024)
चमोली। जिले के नारायण बगड गांव के लोग उस वक्त दहशत और खौफ के साये में आ गये जब एकाएक जमीन काला धुआं उगलने लगी।
ये हैरत में डालने वाली घटना नारायणबगड़ विकास खंड के सिलोडी और चिड़िंगा गांव के बीच स्थित एक जमीन की है। इस जमीन के हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ था।
सड़क के किनारे दो तीन दिन से लगातार निकल रहे धुएं से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में थे। उन्होंने इसकी सूचना ब्लाक प्रमुख और प्रशासन को दी। आनन फानन में सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिस जगह से धुंआ निकल रहा था वहाँ जब खुदाई की तो सभी को धुआँ निकलने की असलियत पता चली और गांव वालों ने राहत की सांस ली। जहां खुदाई करने के बाद सभी का संशय और दहशत दूर हो गई। तहसील और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से धुएं वाले स्थान की खुदाई की गई. जिस पर देखा गया कि जमीन के नीचे चीड़ का पुराना दबा हुआ पेड सुलग रहा था।