Breaking News

देवी जागरण में हुआ ऐसा हादसा जिसकी कल्पना भी नहीं की, देवी मां बने बच्चे के चाकू से राक्षस बने बच्चे की गर्दन कटी, दर्दनाक मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (02 मई 2024)

कानपुर।  देवी जागरण के दौरान झांकी में देवी मां बने एक 14 वर्ष के बच्चे के हाथ के चाकू से राक्षस बने 11 साल के बच्चे की गर्दन कट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। झांकी की सभी लोग तारीफ कर रहे थे, लेकिन इस हादसे से वहां मातम पसर गया। इस हादसे की तो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

14 साल का बच्चा, जो देवी मां का किरदार निभा रहा था, उसने हाथ में जो चाकू ले रखा था, वो 11 साल के छोटे बच्चे के गर्दन पर चल गया, जिसमें उसकी गर्दन कट गई।इस घटना से सभी लोग हैरान रह गए. घायल बच्चे के मां-पिता उसे लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके 14 साल के बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है।

दिल दहला देने वाली यह घटना कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के बगियापुर गांव की है, जहां सुभाष सैनी के परिवार में बुधवार की रात मां भगवती का जागरण था। इसमें आस-पड़ोस के बच्चे भी शामिल हुए थे। जागरण के बाद बच्चों की एक झांकी सजाई गई थी, जिसमें मोहल्ले का ही 14 वर्षीय बच्चा मां काली के रूप में सजाया गया था। मां काली की झांकी में राक्षस भी होते हैं। राक्षस की गर्दन पर मां काली का त्रिशूल होता है। घर वालों ने राक्षस बनाने के लिए बबलू कश्यप के 11 वर्षीय मासूम बच्चे को मां काली के सामने खड़ा कर दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2025) काशीपुर। राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-