@शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2024)
काशीपुर। एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा ग्राम कनकपुर के समुदाय में महिला शक्ति/ महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बड़े परदे पर दिखाई गई जिसमे समुदाय के बच्चें,युवा,पुरुष और महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा काशीपुर के रूरल क्षेत्र के ग्रामों में प्रत्येक माह बड़े परदे पर तीन से चार हिंदी फिल्म दिखाई जाती है और दिखाई जाने वाली फिल्मों की थीम शिक्षा,खेलकूद महिला सशक्तिकरण,देश की सेना और सच्ची कहानियों आदि पर आधारित होती है। मूवी स्क्रीनिंग आयजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इन सभी के बारे में प्रेरणा देना और जागरूक करना है। सभी ग्रामवासी इस कार्यक्रम के लिए एसआरएफ फाउंडेशन और एसआरएफ लिमिटेड काशीपुर का आभार जताया।