@शब्द दूत ब्यूरो (29 अप्रैल 2024)
रामनगर । उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का परीक्षाफल कल सुबह 11:30 बजे घोषित होगा। अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी इसी के साथ जारी किया जाएगा। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच हुई थी। इस साल 2 लाख 10 हजार 354 विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। निदेशक/सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और माता-पिता से आग्रह किया कि बच्चों के नम्बर कम आने या फेल होने पर उन्हें डांटे नहीं, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाएं।