Breaking News

काशीपुर :एस सी गुड़िया लॉ कालेज में एल एल बी पंचम सेमेस्टर में जारी है छात्र छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

@शब्द दूत ब्यूरो (28 अप्रैल 2024)

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुडिया लॉ कॉलेज के एलएल.बी. पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में संस्थान के छात्रों व छात्राओं ने पुनः अभूतपूर्व प्रदर्शन को दोहराते हुए कुमाऊ विश्वविद्यालय में संस्थान का परचम लहराया है।

विधि विभाग के प्राचार्य डॉ आर.एन.सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने 72 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि 40 फीसदी विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। अनुष्का सिंह 93.1% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं आशीष जोशी 87.4% अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि अंजली और अंजली रावत ने 85.5% अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

प्राचार्य ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। साथ ही सत्येन्द्र चन्द्र गुडिया लॉ कॉलेज सिर्फ काशीपुर परिक्षेत्र ही नहीं अपितु दूर दराज के क्षेत्रों में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। संस्थान में बेहतरीन और अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से निरंतर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को संवारने का भागीरथ प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उच्च गुणवता युक्त व्याख्यान, इंटर्नशिप, आउटडोर एक्टिविटी और रोजगार मेला आदि संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुडिया, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ दीपिका गुडिया आत्रेय, संस्थान के अकादमिक कौंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, निदेशक (पीजी विभाग), निदेशक प्रशासन (विधि विभाग), प्राचार्य यूजी सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है|

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-