Breaking News

MP में शाह का दिग्विजय पर हमला, कहा ‘जनाजा धूम-धाम से निकालना’

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अप्रैल 2024)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को पूरा हो गया है. अभी भी 5 चरणों का चुनाव बाकी है. ऐसे में बीजेपी पार्टी प्रचार में जोरों-शोरों से लगी हुई है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला भी बोला.

हमेशा ही ये होता है की चुनाव में असल मुद्दे गायब होते हैं. महंगाई जैसे अहम मुद्दे चुनाव से नदारद नजर आते हैं. राजनेता अपने भाषणों में एक दूसरे पर कड़ा प्रहार करते हैं. ऐसा ही प्रहार केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दिए अपने भाषण में दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी की जो अब सुर्खियां बटोर रही हैं.

राजगढ़ सभा में और क्या कहा ?

राजगढ़ की जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को लेकर कहा “आशिक का जनाजा है, बड़ा आदमी है, जरा धूम धाम से निकालना. उनकी शान जैसी लीड से हराकर उनकी विदाई करना. उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें.”

दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब

फिर क्या था इंतजार अब दिग्विजय सिंह के जवाब का था. दिग्विजय सिंह कहां चुप रहने वाले थे. दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में ही एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मेरे पास कंधों की कमी नहीं है. गृह मंत्री कह रहे हैं मेरा जनाजा निकालना है. मेरे जनाजे के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है. मेरे पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अपार संख्या है.”

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि अमित शाह को सपने में भी मैं याद आता हूं. यही कारण है कि राजगढ़ की सभा में उन्होंने 17 बार मेरा नाम लिया. फिलहाल एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब जनाजे को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. पार्टी नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं.

 
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रेलवे कर्मचारी पैदल रास्ता दिखाते नजर आये, ट्रेन का हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल,आप भी देखिए

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) कटनी । भारी बारिश के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-