Breaking News

काशीपुर :तीन साल से लंबित बिजली लाइन का काम 25 दिन में होगा पूरा,मनोज कौशिक की जनहित याचिका पर उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला?

@शब्द दूत ब्यूरो (26 अप्रैल 2024)

काशीपुर /नैनीताल । क्षेत्र के तीस हजार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या अब संभवतः हल होने जा रही है। उत्तराखंड हाईकोर्ट में काशीपुर निवासी मनोज कौशिक के प्रयासों के चलते यह संभव होगा। दरअसल मनोज कौशिक ने इस समस्या को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने विद्युत विभाग को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाये। विभाग ने इस कार्य के पूरा होने के लिए 25 दिन का समय मांगा है।

मामला दर असल जसपुर से काशीपुर के पक्काकोट के बीच तीन साल से लंबित बिजली लाइन का है। तीन साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। कोर्ट ने बिजली लाइन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि पहले काशीपुर पावर हाउस से पक्काकोट और जसपुर के लिए बिजली की सप्लाई होती थी।

ऊर्जा निगम ने 2020 में जसपुर में एक पावर हाउस बना दिया। अब पक्काकोट के लिए बिजली की सप्लाई जसपुर से होने लगी लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी विभाग ने बिजली लाइन की मरम्मत का काम पूरा नहीं किया। इस कारण आए दिन इस क्षेत्र के लोगों को बिजली के संकट से जूझना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम की ओर से कहा गया कि जसपुर पावर हाउस से पक्काकोट की दूरी 16 किलोमीटर है। विभाग ने आधे से अधिक काम पूरा कर लिया है। अब चार से पांच किलोमीटर के बीच काम होना है, इसलिए उन्हें 25 दिन का और समय दिया जाय। कोर्ट ने इस पर सहमति जताई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-