Breaking News

आज भी देश के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं सचिन, इतनी है दौलत, देते हैं इतना टैक्स

@शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल, 2024)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी गिनती आज भी दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है. उनके पास अरबों की दौलत है. भले में सचिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन कमाई के मामले में अभी भी वह सुपरहिट हैं. आइए जानते हैं कितनी है उनकी नेटवर्थ और ब्रांड एंडोर्समेंट समेत किन जरियों से सचिन कितनी कमाई करते हैं और वो कितना टैक्स देते हैं.

बेशुमार दौलत के मालिक

क्रिकेट करियर के दौरान सचिन ने जहां एक ओर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए, तो वहीं दूसरी ओर जमकर कमाई भी की है. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम शुमार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये थी. खास बात ये है कि भले ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इसके बावजूद अब भी वो विज्ञापनों, स्टॉक मार्केट, पर्सनल इंवेस्टमेंट, बिजनेस और अन्य जरियों से वह करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

विज्ञापनों से होती है मोटी कमाई

सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके चेहरे पर भरोसा करते हैं और यही कारण है कि इन कंपनियों के विज्ञापनों में सचिन सबसे ज्यादा नजर आते हैं. सचिन को बूस्ट, अनएकेडमी, कैस्ट्रॉल इंडिया, BMW, लुमिनस इंडिया, सनफीस्ट, MRF टायर, Aviva इंश्योरंस, पेप्सी, Adidas, Visa, Sanyo, BPL, फिलिप्स, स्पिनी जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में दिखाई देते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वे हर साल 20-22 करोड़ रुपए कमाते हैं.

बिजनेस के भी मास्टर हैं सचिन

सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही बिजनेस सेक्टर में भी धमक रखते हैं और उनका क्लोथिंग बिजनेस फेमस हैं. रिपोर्ट की मानें तो उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है. इसे 2016 में लॉन्च किया गया था. 2019 में ट्रू ब्लू को अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर रेस्टोरेंट बिजनेस में भी एक्टिव हैं. मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्टोरेंट हैं.

मुंबई-केरल से लेकर लंदन में आलीशान घर

सचिन तेंदुलकर की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके आलीशान घरों को देखकर भी लगाया जा सकता है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई ही नहीं बल्कि उनके पास करोड़ों की कीमत का एक बंगला केरल में भी है. वहीं मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है. वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास ब्रिटेन के लंदन मे भी खुद का घर है.

कितना देते हैं टैक्स?

रिटायर होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर कई बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर हैं, जिनसे उनकी कमाई होती है. अब कमाई होती है तो जाहिर सी बात है टैक्स भी जाता होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन करीब 19 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

KKR vs RCB: बेंगलुरु के हाथ से फिसली जीत, आखिरी बॉल पर कोलकाता ने दी मात

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024) एक हार के बाद कोलकाता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-