@शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल 2024)
एक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर से जीत के साथ वापसी की है. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पिछले मैच में 223 रन बनाकर भी हारने वाली कोलकाता ने इस बार इसी मैदान पर ऐसा ही स्कोर बनाकर जीत दर्ज की. कोलकाता ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर 1 रन से हराते हुए सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. वहीं बेंगलुरु को इस सीजन में लगातार छठी हार मिली है और इस तरह उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.
इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग की लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह खुलकर रन नहीं बना सके. इसके बावजूद कोलकाता ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए लेकिन उसके लिए असली इम्पैक्ट डाला फिल सॉल्ट और रमनदीप सिंह ने, जिन्होंने मिलकर सिर्फ 23 गेंदों में 72 रन कूट दिए. बेंगलुरु ने इसके जवाब में विल जैक्स और रजत पादीटार की पारियों के दम पर जोरदार अंदाज में चेज किया लेकिन आखिरी गेंद पर उसे 1 रन से हार मिली.