हल्द्वानी। जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की छापामारी में हीरानगर में चल रहे अवैध गैस गोदाम गैस की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। टीम ने 459 कमर्शियल सिलेंडर का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सभी सिलेंडर समेत गैस के एक ट्रक को सीज कर लिया गया है। मामले में मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि जिला प्रशासन को हीरानगर में अवैध गैस गोदाम चलने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एसडीएम विवेक राय व खाद्य विभाग की टीम ने गैस गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 254 भरे और 205 खाली सिलेंडर बरामद किये। सभी 459 कमर्शियल सिलेंडर को सीज कर लिया गया है। मौके पर मिला इंडियन गैस का एक ट्रक भी सीज किया गया है। फिलहाल खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।