Breaking News

एमएस धोनी के आगे केएल राहुल को ‘घर’ में भी चैन नहीं, CSK के ‘3 फैक्टर’ बिगाड़ेंगे खेल!

@शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024)

चलो भाई. चेन्नई सुपर किंग्स की एक और जीत पक्की मान लो. क्या कहा- कैसे? तो वो तीन फैक्टर नहीं देखे क्या जो CSK के फेवर में मैच के जाने की ओर इशारा कर रहे हैं. जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को घर में भी चैन नहीं मिलने वाला. वो कहते हैं ना तीन तिगाड़ा और काम बिगाड़ा. समझ लीजिए कुछ ऐसे ही जी के जंजाल हैं केएल राहुल की LSG के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की CSK के ये 3 फैक्टर.

अब आप कहेंगे वो तीन फैक्टर हैं क्या? तो उस पर आएं, उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि मुकाबला खेला कहां जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जो कि इस IPL सीजन का 34वां मैच होगा. अब सवाल है कि CSK के लिए वो 3 फैक्टर हैं क्या, जिससे लखनऊ की टीम को बचकर रहने की जरूरत है.

LSG के लिए खतरे की घंटी, CSK के 3 फैक्टर

पहला फैक्टर जो चेन्नई सुपर किंग्स के पलड़े को लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी आंकता दिख रहा है, वो है पावरप्ले में बल्लेबाजी. लखनऊ सुपर जायंट्स की पावरप्ले में बल्लेबाजी का औसत 25.66 का रहा है, जो कि IPL 2024 में किसी भी टीम के मुकाबले सबसे कम है.

पावरप्ले में बैटिंग औसत के खराब होने का मतलब है टीम के टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी, जिससे सारा प्रेशर मध्य क्रम में निकोलस पूरन पर आ जाता है. और, इसी से जुड़ा है CSK का दूसरा फैक्टर. इस मैच में अगर LSG का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो समझ लीजिए निकोलस पूरन का बल्ला भी नहीं बोलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि CSK के पास पथिराना के तौर पर उनका तोड़ है. T20 में पूरन जब भी आमने-सामने हुए पथिराना ने उन्हें हर बार आउट किया है. अब तक ऐसा 3 बार हो चुका है.

तीसरा फैक्टर CSK का उसकी फील्डिंग से जुड़ा है. वो अब तक IPL 2024 की सबसे बेहतरीन फील्डिंग साइड है. उन्होंने अरने 79.41 फीसद कैच लपके हैं. CSK को कैच पकड़ने के अब तक 34 मौके मिले, जिसमें उसने सिर्फ 7 कैच ही टपकाए हैं. साफ है LSG को चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग से भी बचकर रहना होगा.

पावरप्ले में बैटिंग औसत के खराब होने का मतलब है टीम के टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी, जिससे सारा प्रेशर मध्य क्रम में निकोलस पूरन पर आ जाता है. और, इसी से जुड़ा है CSK का दूसरा फैक्टर. इस मैच में अगर LSG का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो समझ लीजिए निकोलस पूरन का बल्ला भी नहीं बोलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि CSK के पास पथिराना के तौर पर उनका तोड़ है. T20 में पूरन जब भी आमने-सामने हुए पथिराना ने उन्हें हर बार आउट किया है. अब तक ऐसा 3 बार हो चुका है.

तीसरा फैक्टर CSK का उसकी फील्डिंग से जुड़ा है. वो अब तक IPL 2024 की सबसे बेहतरीन फील्डिंग साइड है. उन्होंने अरने 79.41 फीसद कैच लपके हैं. CSK को कैच पकड़ने के अब तक 34 मौके मिले, जिसमें उसने सिर्फ 7 कैच ही टपकाए हैं. साफ है LSG को चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग से भी बचकर रहना होगा.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

IPL का नियम तोड़ा, अब सजा मिली, मुंबई इंडियंस के काइरन पोलार्ड और टिम डेविड के साथ हुआ ऐसा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 अप्रैल 2024) गलती करके बचा नहीं जा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-