Breaking News

शाबाश : काशीपुर की छाया पाल मिस इंडिया यूनीवर्स का खिताब जीतने पर बोली मॉडलिंग और फिल्मों में बनाना है कैरियर

काशीपुर । नगर की कु. छाया पाल ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता है। ये खिताब आगरा में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उन्हें मिला है। 

काशीपुर के कटोराताल निवासी छाया पाल इससे पूर्व मिस उत्तराखंड का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। बीती 20 अक्टूबर को आगरा के होटल ओरिएंट ताज में आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूरे देश की सुंदरियों ने भाग लिया। जिसमें सभी प्रतियोगियों को पछाड़ कर काशीपुर की इस युवा प्रतिभा ने ये खिताब जीता। छाया पाल ने कहा कि वह मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। कुछ एजेंसियों ने उनसे संपर्क किया है। लेकिन उन्होंने अभी किसी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। 

छाया पाल ने बताया कि उनकी इच्छा मॉडलिंग की दुनिया के बाद फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने की है। परिवार का उन्हें अपने कैरियर को इस दिशा की ओर बढ़ाने में काफी सहयोग मिल रहा है। 

ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बाद होटल ताज में आयोजित म्यूजिक नाइट में प्रख्यात पंजाबी गायक जस्सी गिल तथा बबल राय के पंजाबी गीतों पर लोग झूम उठे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-मिलादुन्नबी पर दी शुभकामनाएं, भाईचारा और सद्भावना बढ़ने की कामना की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023) नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-