रूद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चुनावी रंजिश भी देखने को मिलने लगी है, रूद्रप्रयाग गुप्तकाशी क्षेत्र के सल्या गांव में एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे वाहन जलकर खाक हो गया, पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुछताछ जारी है।
घटना देर रात की है रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के सल्या ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे खड़ी टाटा सूमो वाहन को कुछ लोगों ने आग लगा दी, ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावी रंजीश के चलते वाहन में आग लगाई गयी, घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गर्म हो गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची।
एसपी रूद्रप्रयाग अजय सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अबतक पूरे मामले मेें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, तीनों लोगों से पुछताछ की जा रही है, चुनाव के बाद माहौल खराब करने वाले किसी भी दोषी का बख्शा नही जायेगा।