Breaking News

रामनवमी पर पूजा के बाद इन चीजों का करें दान, घर में बनी रहेगी खुशहाली!

 

@शब्द दूत ब्यूरो (17 अप्रैल 2024)

हिन्दू धर्म में रामनवमी के मौके पर दान करने का बहुत महत्व है. इसके अलावा कई ऐसे तीज-त्योहार है, जिसमें दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. दान के रूप में बेसहारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को कई सारी चीजें दी जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी दान नहीं देना चाहिए. हिंदू संस्कृति में रामनवमी बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करने और दान करने से काफी पुण्यफल की प्राप्ति होती है. रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है और घर में खुशहाली बनी रहती है.

रामनवमी पर भगवान राम की पूजा करते समय रामरक्षास्त्रोत का पाठ जरूर करें. राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से न सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं. रामनवमी पर दुर्गा माता की पूजा और कन्या पूजन के बाद दान अवश्य करें.

जानें क्या दान करें और क्या नहीं?

  • ऐसा माना जाता है कि कभी भी संपन्न व्यक्ति को पात्र दान नहीं करना चाहिए. क्योंकि संपन्न व्यक्ति आपके द्वारा दान में दिए गए पात्र का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिससे इस दान का कोई शुभ फल नहीं मिलता है. अगर आपको पात्रों का दान करना है, तो किसी जरूरतमंदों को ही दान करें, जिससे वे आपको दुआ देंगे.
  • रामनवमी के दिन गरीबों, असहायों को दान देना और भोजन कराने से आपको कई गुना अधिक पुण्य मिलेगा. रामनवमी के दिन अपने बुजुर्गों का आर्शीवाद भी अवश्य लें.
  • रामनवमी के दिन पास के किसी राम मंदिर में जाकर दीया जलाएं, प्रसाद चढ़ाए और पूजा के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें. नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन अवश्य कराएं. इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और लोगों को आशीर्वाद देती हैं.
  • तीज-त्योहार के मौके पर कभी भी धार्मिक पुस्तकों का दान ऐसे व्यक्ति को न करें, जिसे धर्म में कोई रुचि न हो. ऐसा करने से आपका पुण्य फलित नहीं होता है.
  • हिन्दू धर्म में भोजन का दान सर्वश्रेष्ठ माना गया है. किसी भूखे या जरूरतमंद को भोजन कराने से भगवान प्रसन्न होते हैं. हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जूठे या बासी भोजन कभी भी दान में न दें. ऐसा करने से भोजन पाने वाले का और मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है.

करें ये खास उपाय

अगर आप जीवन में धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो रामनवमी पर मंदिर में केसरिया ध्वज का दान करें और दूध में केसर डालकर प्रभु का अभिषेक करें. साथ ही विशेष चीजों का भोग लगाएं. कहा जाता है कि यह उपाय करने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं और लाइफ में कभी धन की कमी नहीं रहती है. इसके अलावा रामनवमी पर श्रद्धा अनुसार गरीबों को कपड़ों और भोजन का दान कर सकते हैं.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ससुराल में बेटी हमेशा रहेगी खुशहाल, अगर विदाई के समय अपनाएंगे ये आसान उपाय

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) हर माता पिता को बेटी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-