Breaking News

काशीपुर में इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव प्रचार में डोर टू डोर जन संपर्क में तेजी आई

@शब्द दूत ब्यूरो (16 अप्रैल 2024)

काशीपुर। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में काशीपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क/चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आशातीत सफलता मिलती बताई जा रही है। नुक्कड़ सभाओं में जहां मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं जनसंपर्क/चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बताई जा रही कांग्रेस की नीतियों को बेहद गंभीरता से सुनकर कांग्रेस को ही वोट देने का वादा कर रहे हैं। लक्ष्मीपुर पट्टी में हनुमान मंदिर, लक्ष्मीपुर पट्टी, नागेश्वर मंदिर, मधुबन नगर व रहमत चौराहे पर ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं में उमड़ी भीड़ इस बात की प्रत्यक्ष गवाही दे रही थी कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जनता पूरी तरह तैयार है। और जनसहयोग से कांग्रेस प्रत्याशी का कारवां बढ़ता चला जा रहा है।

महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर द्वारा जसपुर खुर्द, गौरी विहार, गढ़वाल सभा के निकट कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगे गए। इस दौरान भारी जनसमर्थन कार्यकर्ताओं को मिला। प्रचार अभियान में पूर्व महानगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप जोशी, युवा नेता शुभम उपाध्याय, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश कुमार एडवोकेट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार सेठी, पीसीसी सदस्य इंदू मान, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी डा. रमेश कश्यप जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कांग्रेसी गुड्डू भाई, रमेश ठाकुर, विजय यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्र भूषण डोभाल, गुप्ता जी, सन्याल जी, युवा नेता पंकज पंत जी, युवा नेता योगेश कांडवाल, युवा नेता शुभम उपाध्याय, रावत जी, देवेन्द्र सिंह, धर्म सिंह रावत, जोशी जी, उपाध्याय जी, जगदीश जी आदि अनेक कार्यकर्ता ने भाग लिया। इस दौरान जनता से बातचीत में पता लगा कि जनता परिवर्तन चाहती है। रोजगार चाहती है। अग्नि वीर योजना के विरुद्ध युवाओं में भारी रोष है ।
इधर, मौहल्ला काजीबाग एवं परसादी लाल के बाग में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसंपर्क कर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर इंडिया गठबंधन को विजय बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह, एडवोकेट विमल गुड़िया, इंदु मान, निवर्तमान पार्षद शाह आलम, निवर्तमान पार्षद नजमी, माजिद अली, दीपक गुप्ता, विनोद मेहरोत्रा, जितेंद्र सरस्वती, अरुण चौहान, हनीफ गुड्डू, अब्दुल समद, शिवकुमार श्रीमाली, पंकज पंत, सोहेल खान, डॉ. नासिर, नईम सिद्दीकी, सुरेंद्र सागर, अब्दुल मलिक, गुल्लू माहीगीर आदि कार्यकर्ता थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-