कुपवाड़ा । भारतीय सेना ने पीओके में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में चल रहे आतंकी लांच पैडो को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई में 6 पाक सैनिकों तथा 35 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है।
जो खबर आ रही है उसके अनुसार पाकिस्तान में स्थित इन आतंकी कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिकों को सेना ने मार गिराया है। सेना ने इन आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए जोरदार हमले किए है। आर्मी ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए आर्टिलरी गन(तोप) का इस्तेमाल किया है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पीओके में जुरा, एयमुक्कम और कुंडलाशाही में आतंकी लॉन्च पैड को सेना की तोपों ने बीती रात निशाना बनाया। सेना को विश्वसनीय इनपुट् मिला था कि वहां ढेर सारे आतंकी सक्रिय हैं।
भारतीय सेना ने यह हमला जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर के सामने स्थित पीओके के आतंकी कैंपों पर किए है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि पीओके स्थित नीलम घाटी में चार आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया है। मारे गए आतंकियों व सैनिकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 26 से ज्यादा पाक सैनिक घायल हुए हैं।