@शब्द दूत ब्यूरो (14 अप्रैल 2024)
कालाढूंगी: कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में एथेनॉल प्लांट लगने से नाराज रतनपुर ग्रामसभा के छह गावों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग नही करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा क्षेत्र में ग्राम रामपुर सुरपुर मे एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा रहा है । जहां स्थानीय काश्तकार एवं क्षेत्रवासी लंबे समय से शासन प्रशासन से फलपट्टी क्षेत्र में इस तरह के प्लांट को नहीं लगाने की गुहार लगा रहे हैं। जिसके लिए आचार संहिता से पूर्व तहसील परिसर के बाहर स्थानीय ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू किया था। स्थानीय काश्तकारों का कहना है ग्रामीण क्षेत्र में खेती एवं आम लीची के बगीचे ही उनके जीवन का आधार एवं आजीविका का साधन हैं एथेनॉल प्लांट स्थापित होने से उनके क्षेत्र में जल, मृदा एवं वायु प्रदूषण की मार से किसानों की खेती प्रभावित होगी , जिसके चलते उन्होंने एथेनॉल प्लांट को उनके क्षेत्र में बनने से रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से गुहार लगाई लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। अब गांव बचाओ संघर्ष समिति ने ग्रामसभा रतनपुर के अंतर्गत ग्राम देवीपुरा , रतनपुर , नरीपुर , हरिपुर , करमपुर , सगतपुर , के किसानों ने उनके क्षेत्र के बूथ संख्या 52 एवं 53 में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावो के मतदान से स्वयं को दूर रखने का निर्णय लेते हुए दोनो बूथों पर लगभग 1500 मत नही डालने का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ई – मेल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव आयोग को दे दी है। किसानों का कहना है जो सरकारें उनके हितों की रक्षा करने में अक्षम हैं उनके लिए को अपने मत का त्याग कर अपना विरोध दर्ज करेंगे और दोनो बूथों पर एक भी मत नही डालेंगे।