Breaking News

पहाड़ों की रानी Mussoorie में पर्यटकों की भारी भीड़, Nainital में ईद के बाद उमड़ा हुजुम

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2024)

मसूरी: ईद के बाद सेंकेंड सैटरडे और संडे पड़ने के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां बाजार और होटलों में रौनक दिखाई दे रही है। जिससे व्‍यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।

किंगक्रेग से लाइब्रेरी होते हुए जीरो प्वाइंट कैम्‍पटी रोड तक और माल रोड लाइब्रेरी बाजार में शनिवार सुबह से जाम लगा हुआ रहा। वाहन रेंगते हुए चलते रहे। ट्रैफ‍िक इतना ज्‍यादा है कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो रही है।

यहां होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी है। छोटे होटल, होम स्‍टे और गेस्ट हाउस लगभग फुल हैं। गांधी चौक पर यातायात का भारी दबाव बना हुआ है। वहीं रविवार को यह भीड़ और ज्‍यादा बढ़ने की संभावना है। 

नैनीताल में पर्यटकों का हुजुम

नैनीताल में ईद के बाद सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। करीब 15 हजार सैलानी नगर सैर को पहुंचे हैं। सैलानियों की भीड़ से अधिकांश होटल शुक्रवार को ही पैक हो गए। भीड़ की वजह से होटलों के साथ ही सरकारी गेस्ट हाउसों पैक हो गए हैं। भीड़ को देखते हुए होटलों में कमरों के रेट भी बढ़ गए हैं।

शुक्रवार को ईद के बाद पिछले वर्षों की भांति इस बार भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सैलानियों का गत दिवस से पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। इस बीच यातायात खासा प्रभावित रहा। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। पर्यटक वाहनों से पार्किंग स्थल फुल हो गए।

नगर के बाजार पर्यटकों से पटे नजर आए जबकि पर्यटन स्थलों में पूरे दिन आवाजाही बनी रही। स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन व केव गार्डन में पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही रही। मालरोड की रौनक में निखार रहा। झील में काफी संख्या में नौकायन करते सैलानी नजर आए।

एक अनुमान के अनुसार शुक्रवार को शहर में हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग से दो हजार से अधिक पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार यह ईद के बाद का सीजन है। सैलानियों की भारी भीड़ अगले कुछ दिन तक जारी रहने की संभावना है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गणपति विसर्जन के बाद कोसी में बहे तीनों युवकों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी, देखिये वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 सितंबर 2024) काशीपुर । गणपति विसर्जन के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-