काशीपुर । पिंकी हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा। शाम को पर्वतीय समाज तथा अन्य अनेक संगठनों के लोग नगर निगम प्रांगण में एकत्र हुए और कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में लोग नारे लगाते हुए चल रहे थे। पिंकी हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है।
कैंडल मार्च नगर निगम से महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचा जहाँ दो मिनट का मौन रखकर पिंकी को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
उधर नगर के तमाम संगठनों ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष प्रमोद तोमर ने कहा कि इस मौके पर महासभा की संवेदना मृतका के परिजनों के प्रति है। कुमांऊ वैश्य महासभा के शेष कुमार सितारा तथा ठेला खोखा यूनियन के अनिल शर्मा, श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद भास्कर जोशी नीरज गुप्ता, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट आदि ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है।