बस चालक हिरासत में
@शब्द दूत न्यूज़ डेस्क (11 अप्रैल, 2024)
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा का ओवरटेक के कारण बताया जा रहा है। गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।