लखनऊ। हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनसे मिलने आये लोगों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में परिजनों ने तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्यारे सीसीटीवी में कैद हो गये हैं। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दो लोग कमलेश तिवारी से मिलने आये थे। पहले उन लोगों ने तिवारी के साथ चाय पी। चाय पीने के बाद मिठाई के डिब्बे में रखा कट्टा निकाल कर उन्हें गोली मार दी।
उधर, कमलेश तिवारी हत्याकांड से लोगों में आक्रोश फैल गया है। कमलेश के समर्थक खुर्शीदबाग कॉलोनी में प्रदर्शन कर रहे हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की गई है। इस हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिला है। वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध कातिल सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासे का दावा कर रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैं।
कमलेश काफी चर्चाओं में रहे हैं। मुस्लिमों के पैगंबर पर टिप्पणी करने पर उन पर रासुका भी लग चुकी है।