@शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल 2024)
शिमला। हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। शिमला के रिज मैदान पर बुधवार से परेड की रिहर्सल भी शुरू हो जाएगी। शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल दिवस की परेड में बाहरी राज्यों की टुकड़ी के भाग लेने की अभी तक कोई शिमला पुलिस को नहीं मिली है।
बाहरी राज्यों की टुकड़ी नहीं लेंगी इस परेड में भाग
शिमला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि परेड में कौन सी टुकड़ी भाग लेगी। यह सभी चीजें पुलिस मुख्यालय की ओर से तय की जाती है। ऐसे में अभी तक शिमला पुलिस को बाहरी राज्यों की किसी भी टुकड़ी के परेड में हिस्सा लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बाहरी राज्यों की टुकड़ी इस परेड में हिस्सा नहीं लेगीं।
राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
लोकसभा चुनावों को देखते बाहरी राज्यों की टुकड़ी परेड में भाग नहीं ले सकती है। वहीं दूसरी ओर इस बार हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। लोकसभा चुनावों के लिए लगी आदर्श आचार संहिता को देखते हुए इस बार राज्यपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगे। इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 में भी तत्कालीन राज्यपाल ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में भाग लिया था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे पेश
हिमाचल दिवस कार्यक्रम में पुलिस की परेड के अलावा अलग अलग जिलों के सांस्कृतिक दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। यह सांस्कृतिक दल अपने अपने जिलो की संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।
इनमें कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर और चंबा जिला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और एनएसएस के स्वयं सेवी भी परेड में हिस्सा लेंगे।