Breaking News

काशीपुर : शो रूम की सेल्स गर्ल की हत्या कर लाखों के मोबाइल लूटे

काशीपुर । नगर के पॉश इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मोबाइल के शो रूम में कार्यरत सेल्स गर्ल की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। दुकान स्वामी के अनुसार डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल भी गायब है। घटना के वक्त शो रूम में सेल्स गर्ल अकेली थी। दिन दहाड़े हुई इस हत्या से नगर में सनसनी दौड़ गई है। पुलिस के आला अफसर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। दुकान के भीतर खून के छींटे चारों ओर हैं जिससे लगता है कि मृतका ने काफी संघर्ष किया खुद को बचाने के लिए।  गिरीताल रोड पर मनीष चावला की भूमिका इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का शो रूम है। आज लगभग एक बजे के आसपास की घटना है।   

हत्या का पता तब चला जब दुकान स्वामी मनीष चावला दुकान पर पहुंचे। दरअसल मनीष चावला के अनुसार वह दुकान पर नहीं थे। सेल्स गर्ल पिंकी रावत पुत्री मनोज रावत( मूल निवासी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी स्टेडियम के नजदीक काशीपुर) का उनके पास फोन आया कि पावर बैंक का रेट क्या है।  जिस पर मनीष ने स्वयं दुकान पर आने की बात कही। जिस।वक्त फोन आया मनीष आईटीआई चौकी के आसपास थे।  फोन आने के कुछ देर बाद ही मनीष दुकान पर पहुंचे तो सेल्स गर्ल की लाश देखकर पुलिस को सूचित किया। सेल्स गर्ल का शव दुकान के अंदर स्टोर रूम में पाई गई। जबकि खून के छींटे काउंटर व फर्श पर भी पाये गये हैं। 

पुलिस इस घटना में हर पहलू से जांच में जुटी है। हालांकि प्रथम दृष्टि में यह लूट दिखाई दे रही है। लेकिन पुलिस इस मामले में कई एंगल से तहकीकात कर रही है। 

सूचना पाकर एएसपी डा जगदीश चंद्र कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अभी पुलिस घटना के बारे में जानकारी कर रही है। आसपास के दुकानदारों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी। अभी यह भी पता नहीं कि हत्यारे कितनी संख्या में थे। 

खास बात यह है कि शो रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं था। सीसीटीवी कैमरा होता तो वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लग सकता था। अभी पुलिस को अंधेरे में ही हाथ पैर मारने पड़ेंगे। 

शो रूम स्वामी मनीष मूल रूप से गाजियाबाद निवासी है। 15 वर्ष पूर्व ही काशीपुर शिफ्ट हुये हैं। यहां उनका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है। मोबाइल शो रूम डेढ़ वर्ष पूर्व ही शुरू किया है। मृतका तीन माह से शो रूम में कार्यरत थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-