@शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल 2024)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सिवनी और शहडोल में वो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सिवनी में होने वाली रैली से पहले यहां एक चूक देखी गई. सिवनी रैली से पहले मंच पर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी नेता की तस्वीर लगा दी गई थी. हालांकि, बाद में इस फोटो को आनन-फानन में बदल दिया गया.
बीजेपी नेता की जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दी गई. मंच पर लगे पोस्टर में जिस बीजेपी नेता की तस्वीर लगाई गई थी उनका नाम फग्गन सिंह कुलस्ते है. फग्गन सिंह कुलस्ते लंबे समय से बीजेपी में हैं. बता दें कि राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा के धनोरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. धनौरा आदिवासी अंचल का इलाका है.
राहुल सिवनी से फूकेंगे चुनावी बिगुल
राहुल गांधी आज मंडला से लोकसभा उम्मीदवार ओमकार सिंह के समर्थन में सिवनी के धनौरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12.40 बजे राहुल यहां संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शहडोल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राहुल गांधी का यह मध्य प्रदेश का पहला दौरा है.
मंडला समेत छह सीटों पर पहले चरण में मतदान
मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके लिए कांग्रेस ने पूरी तरह जुट गई है. पार्टी ने प्रचार अभियान में अपने सभी शीर्ष नेताओं को उतार दिया है. राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सिवनी के धनौरा से करेंगे.