
काशीपुर । कांग्रेस नवचेतनाभवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पर कांग्रेसजनों ने मांग की कि काशीपुर में नारायण दत्त तिवारी का स्मारक बनाया जाये। किसी सड़क का नाम व उनकी मूर्ति स्थापित की जाये ताकि उनकी कर्मभूमि रहे काशीपुर में स्मृति सदैव रहे।
इससे पूर्व वक्ताओं ने श्री तिवारी के व्यक्तित्व व कार्यों को याद करते हुए उन्हें राजनीति का युग पुरूष बताया। ऐसा युग पुरूष जो कि विकास पुरूष के रूप में लोगों की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा।
बाद में राजकीय चिकित्सालय जाकर कांग्रेसियों ने मरीजों को फल वितरित किये। हालांकि श्री तिवारी की स्मृति में आयोजित इन कार्यक्रमों में कांग्रेसजनों की कम उपस्थिति से मौजूद कांग्रेसियों ने दुख जताया। मनोज जोशी, विमल गुड़िया, मुकेश मेहरोत्रा, श्रीमती मुक्ता सिंह, संदीप सहगल, हरीश कुमार सिंह, चंद्र भूषण डोभाल, त्रिलोक अधिकारी, अरूण चौहान, मुशर्रफ हुसैन आदि इस मौके पर मौजूद रहे।