काशीपुर । पत्नी के मायके में रहने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ठीक करवा चौथ के दिन हुई इस घटना से परिवार सदमे में है। मृतक का शव रात डेढ़ बजे उसकी मां ने देखा। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं।
प्रभु बिहार निवासी 26 वर्ष के सोनू पुत्र रामगोपाल का शव कमरे में लटका पाया गया। परिजनों के अनुसार बीती रोज मोटर बाइडिंग का काम करने वाला सोनू अपने घर में था। उसकी पत्नी अपने मायके मेवलाकलां जिला मुरादाबाद में रह रही है। तीन साल पूर्व उनका विवाह हुआ था। परिजनों के मुताबिक जबसे उसकी शादी हुई तबसे वह अधिकांश अपने मायके में ही रहती थी।
मृतक सोनू ने आत्महत्या से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है। लेकिन वह ज्यादातर मायके में ही रहती है। सुसाइड नोट के अनुसार सोनू पत्नी के मायके में ही रहने से मानसिक रूप से परेशान था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई थी।