@शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2024)
हल्द्वानी: हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लेकर अब तक केवल 885 लोगों ने शस्त्र जमा किए हैं जबकि कुल शस्त्र धारकों की संख्या 1719 है। वहीं अब प्रशासन ने ऐसे शस्त्र धारकों के खिलाफ धारा 107/16 के अंतर्गत कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सहायक रिटर्निग अधिकारी एपी वाजपेयी ने बताया कि लगातार पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्रवाई की जा रही है । जिसमें वांछित लोगों पर गुंडा एक्ट के कार्रवाई तथा 107/16 में पाबंद करने के कार्रवाई हो रही है इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के मामलों पर भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सिविजल एप पर मिल रही शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है।