Breaking News

काशीपुर :आईटीआई पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपये किये बरामद

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अप्रैल 2024)

काशीपुर । आईटीआई थाना पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री रोड पर ग्राम दोहरी परसा में चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपये बरामद किये।

जानकारी के अनुसार थाना आई0टी0आई0 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है।  आई0टी0आई0 पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 G 4005 को रोका। कार में 03 व्यक्ति मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 46 वर्ष, अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष, गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आई0टी0आई0 जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष सवार थे। पुलिस को कार सवारों ने बताया कि वे सभी उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर के कर्मचारी हैं और कार के डैशबोर्ड में कंपनी के तीस लाख रुपये रखे हैं जिन्हें वह फैक्ट्री में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं।

चैकिंग कर रहे आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी साथ ही बाजपुर विधान सभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो  डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये ।

कार सवार इतनी बड़ी रकम के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके । मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
चैकिंग टीम में  आईटीआई थानाध्यक्ष  प्रवीण सिंह कोश्यारी,  सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिहं बिष्ट, कांस्टेबल तेन्द्र सिहं नेगी, दीपचन्द्र लोहनी थाना, नवीन भटट थाना, प्रशांत नेगी  आदि शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-