हल्द्वानी: गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। क्षेत्रफल की दृष्टि से बेहद संवेदनशील तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन विभाग ने फायर सीजन शुरू होते ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया की फायर सीजन अलर्ट के चलते कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है इसके अलावा कंट्रोल बर्निंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभी तक तराई पूर्वी वन प्रभाग के बॉर्डर से सटे जंगल में आग की एक घटना सामने आई है जिसमें आग बुझा ली गई है साथ ही आग से जंगलों को बचाने के लिए कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है जहां से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है और लगातार वन विभाग इस पर नजर बनाए हुए हैं इसके अलावा बीट वॉचरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।