काशीपुर । कोतवाली पुलिस ने बीती रात चोरी की दो ई रिक्शा समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार है।
एएसपी डा जगदीश चंद्र ने आज कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कलश मंडप के पास एक बगीचे में छापा मारकर छिपा कर रखे गये चोरी के दो ई रिक्शा सहित तीन लोगों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
एएसपी ने बताया कि नगर की मदर कालोनी से दो ई रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पकड़े गये अभियुक्त जीशान पुत्र मौ यामीन तथा सफदर पुत्र निसार निवासी मदर कालोनी तथा शाकिर पुत्र मुसबबर अली हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी जुनैद पुत्र अनवर अली निवासी सिरसखेड़ा मूढापांडे जिला मुरादाबाद है जिसके साथ मिलकर वह ई रिक्शा चोरी करते हैं।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया है। तथा चौथे फरार साथी की तलाश जारी है।