@शब्द दूत ब्यूरो (01 अप्रैल, 2024)
टिहरी: लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज प्रतापनगर विधानसभा के केंद्र बिन्दु लम्बगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले कारगिल शहीद विजेंद्र चौहान के स्मारक पर पुष्पांजलि दी ।मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए आप सभी भाई बहन 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में वोट करें,मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में ऐतिहासिक काम किए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की धाक बढ़ी है,देश की सीमा पर जवानों का हौसला बुलंद है तो,देश के किसान खुश है,गरीब,वंचित,शोषित,महिला सशक्तिकरण,युवा,बुजुर्ग सभी वर्गों के लिए प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह कार्य किया है,पीएम 140 करोड़ लोगों की सामर्थ्य बढ़ाने का कार्य कर रहे है,वो 18 घंटे देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं,प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है,
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों व प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के सम्मुख दर्जनों लोगों ने आज लंबगांव में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,जिनमे राज्य आंदोलनकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे देवी सिंह पंवार,पूर्व सैनिक संगठन व व्यापार संगठन लंबगांव के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, तिनवाल गांव के प्रधान गौरी लाल,कोरदी के पूर्व प्रधान छपन सिंह डंगवाल,पूर्व सैनिक दिनेश पैन्यूली,पूर्व सैनिक चतर सिंह वर्तवाल,यशपाल राणा,राजेश सिंह, धनवीर रावत,अरविंद पैन्यूली ,सुंदर सिंह पंवार,भगवान सिंह असवाल,अंबिका जोशी,सुंदर लाल गैरोला, शूरवीर चौहान,नवल किशोर पैन्यूली,दिनेश राणा,मनोज रांगड,रमेश कलूड़ा हर्षा नंद पैन्यूली,गोपाल सिंह रावत, अब्बल सिंह नेगी,ओमप्रकाश कलुडा,महेश रावत,सुरेंद्र राणा, बहादुर सिंह, उधम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री जी की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की।