Breaking News

ईस्टरडे पर जीवित आशा चर्च लालकुआँ में विशेष प्रार्थना हुई आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च, 2024)

लालकुआँ: जीवित आशा चर्च लालकुआँ में ईस्टर डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस पर पास्टर शुकुमार सूरज ने विशेष प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के दिन के बारे में अवगत कराया गया साथ ही बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान दर्जनों यीशु मसीह के भक्तों ने भक्ति गीतों से चर्च का माहौल भक्तिमय कर दिया वही ईस्टर डे के अवसर पर केक काटकर प्रभु यीशु मसीह के जीवित होने पर खुशी व्यक्त की गई। बताते चले कि ईसाई धर्म के अनुसार ईस्टर डे पर ईसा मसीह को सूली पर लटकाये जाने के तीसरे दिन मरने के उपरांत पुनर्जीवित हो गये थे जिसके रूप में आज ईस्टर डे मनाया जाता है। आज प्रभु यीशु मसीह की आराधना में गीतों, भजनों, संगीतो के साथ ईस्टर डे मनाया गया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता, महिला वर्ग में रेखा आर्य पुरुष वर्ग में पवन कुमार बने चैंपियन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024) भवाली/ रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-