Breaking News

बुरी खबर : चार राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ियों की दुर्घटना में मौत

दुर्घटनाग्रस्त कार

होशंगाबाद । भारतीय हॉकी ने सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खो दिया। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक कार दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल खिलाड़ियों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टूर्नामेंट के आयोजक नीरज ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:45 बजे हुआ। घायलों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में इटारसी के रहने वाले आदर्श हरदुआ, ग्वालियर के अनिकेत, इंदौर के शहनवाज और जबलपुर के आशीष लाल शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी ध्यानचंद्र ट्रॉफी में खेलने के लिए इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे, जब उनकी कार नेशनल हाइवे 69 पर रायसलपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस ने कहा कि ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। नियंत्रण खोने के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद खबर :पाकिस्तानी गोलीबारी में जिला विकास आयुक्त की मौत, विदेश सचिव ने दी जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2025) जम्मू से एक दुखद खबर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-