उत्तराखंड :टिहरी झील में संभावित हादसे की खबर पर चेता प्रशासन, किया ये प्रबंध
October 14, 2019240 Views
टिहरी। बीते रोज शब्द दूत में प्रकाशित “टिहरी झील में हादसे को न्यौता” खबर के बाद चेते प्रशासन ने अब नाव से झील पार कर रहे लोगों को लाइफ जैकेट पहनानी शुरू कर दी। जबकि इससे पहले झील पार कर गंतव्य को जाने वाले लोग रामभरोसे छोड़ दिये गये थे। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि शब्द दूत की टिहरी झील वाली रिपोर्ट को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस बात की ताकीद की कि संभावित हादसे से पहले सावधानी बरतते हुये नाव से यात्रा करने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
शब्द दूत में खबर लगने के बाद आज से सुरक्षा के मद्देनजर नाव सवार यात्री लाइफ जैकेट में दिखाई देने लगे।