Breaking News

झूला पुल पर हुई मारपीट मामले एस एस बी जवान पर मुकदमा दर्ज

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024)

धारचूला: धारचूला में भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल में एसएसबी के जवान और व्यापारी के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एसडीएम मनजीत सिंह और सीओ परवेज अली के अध्यक्षता में कोतवाली धारचूला में एसएसबी के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें नाराज व्यापारीयों के साथ ही स्थानीय लोगो ने सीओ से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।

बता दें कि झूला पुल में एसएसबी के जवानों के द्वारा चेकिंग के नाम में बार बार स्थानीय व्यापारियों के साथ ही लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जवानों का व्यवहार भी अमर्यादा पूरक होता।वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा ने पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उचित कार्यवाही नही होने पर झूला पुल और बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।बैठक में व्यापार मंडल के महासचिव महेश गर्ब्याल,जनजाति व्यास संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र नबियाल और सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र बुदियाल ने झूला पुल पर एसएसबी के जवानों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ घटनाओं के बारे में सीओ को बताया।

सीओ परवेज अली ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट के आधार पर एसएसबी के जवान पर एससी एसटी एक्ट ,आईपीसी के धारा 323 के तहत केस दर्ज की गई है।और एसएसबी के रिपोर्ट पर ध332,353,504 की धारा में केस दर्ज की।उन्होंने शीघ्र जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।बता दे की एसएसबी के उच्च अधिकारियों द्वारा झूला पुल के सभी स्टाफ को बदल दिया।साथ ही एसएसबी के उच्च स्तर अधिकारियों की तीन सदस्य की कमेटी जांच के लिए बनाए गई है जिसकी शीघ्र ही जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-