Breaking News

युद्ध स्तर पर चल रहा श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024)

रूद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालय मे स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए डीडीएमए द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, मजदूरो द्वारा विपरीत मौसम के बाबजूद भी केदारनाथ धाम हैलीपैड़ तक मार्ग से 3 फीट बर्फ हटाने का कार्य पूरा किया गया है।

वहीँ अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य 04 मार्च से शुरू किया गया था। जिसमें बर्फ हटाने के लिए लगभग 95 श्रमिक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रामबाड़ा से छोटी लिनचोली,बड़ी लिनचोली,भैरो ग्लेशियर,कुबेर ग्लेशियर आदि स्थानों से 50 से 80 फीट तक की लंबाई एवं 10 से 12 फीट की ऊंचाई तक श्रमिकों द्वारा कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।उन्होंने अवगत कराया है कि बर्फ को हटाने का कार्य हैलीपैड़ के समीप तक किया गया है तथा दो-तीन दिनों के भीतर श्री केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एवं उसके बाद केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों सहित आवागमन सुचारू हो जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: प्रीपेड मीटरों के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024) काशीपुर। प्रीपेड मीटर लगाए जाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-