@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च 2024)
कोटाबाग। रा0 उ0मा0 वि0 डोला में कैरियर परामर्श एवं निर्देशन की कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रधानाचार्य नरेंद्र पटवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डोला विकासखंड कोटा बाग का दूरस्थ विद्यालय है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को छात्रों के कैरियर हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन कराया जाता है। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को शैक्षिक कैरियर का मार्गदर्शन दिया जाता है। वह अपने कक्षा 10 उत्तीर्ण होने के बाद हुई क्या क्या-क्या विषय ले सकते हैं ? किन-किन विषयों में भी तैयारी कर सकते हैं? इसके अलावा उनके लिए आने वाले समय में उनके बेहतर कैरियर के कौन-कौन से अवसर उनको प्राप्त हो सकते हैं?
संगोष्ठी में भाग ले रहे विद्यार्थियों को बताया कि वह अपनी रूचि के अनुसार अपने आगामी कक्षा में विषयों का चयन करें। मसलन साइंस या गणित में रुचि लेने वाले साइंस विषय चुनें। प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के इच्छुक विद्यार्थी मानवीकी विषय पसंद करते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाने वाले छात्र छात्राओं को मेडिकल से संबंधित विषय चुनने चाहिए। जिसमें विज्ञान आदि विषय शामिल हैं। र बिजनेस या लेखा में जिनकी रुचि है वह कॉमर्स की पढ़ाई करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रताप सिंह सहायक अध्यापक गणित और प्रधानाध्यापक नरेंद्र पटवाल थे । छात्र-छात्राओं को करियर के लिए अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस दौरान शशि भूषण सिंह हेमचंद तिवारी और श्रीमती प्रीति जोशी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।