Breaking News

सहारनपुर सीट पर आमने-सामने दो मुसलमान, एक अरबपति तो दूसरा करोड़पति

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024)

लोकसभा चुनाव के पहल चरण के लिए प्रत्याशी लगातार नामांकन कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से BSP ने माजिद अली और INDIA ब्लॉक ने इमरान मसूद को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही मुस्लिम उम्मीदवारों के नामांकन पत्र से खुलासा हुआ कि दोनों ही उम्मीदवारों के पास बेशुमार दौलत है.

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के पास 5.55 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. यह खुलासा मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ दिए गए संपत्ति के ब्योरे से हुआ है. अब प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा की बारी है, जो आज बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे.

अरबपति हैं BSP प्रत्याशी

माजिद अली ने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है. उसमें उनके पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उन्होंने 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति दिखाई है. इस प्रकार व्यक्तिगत तौर पर माजिद अली के नाम एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी पत्नी तस्मीम बानो की संपत्ति की बात करें तो उसमें एक करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास नौ करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है. इस लिहाज से उनकी पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है.

माजिद के चारों बेटों के पास 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है. पूरे परिवार की बात करें तो माजिद, पत्नी और बेटों के पास कुल एक अरब 59 करोड़ 59 लाख 79 रुपये की मिल्कियत है. माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है.

इमरान मसूद के पास इतनी संपत्ति

गठबंधन ने इस सीट से इमरान मसूद को प्रत्याशी बनाया है. मसूद के पास आठ लाख 32 हजार 796 रुपये की चल और चार करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. इस प्रकार अकेले इमरान के पास चार करोड़ 42 लाख 47 हजार 796 रुपये की संपत्ति है. इमरान की पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इस प्रकार सायमा के पास एक करोड़ दस लाख 55 हजार 52 रुपये की संपत्ति है. इमरान के तीन बच्चों के पास एक लाख 99 हजार 489 रुपये की संपत्ति दिखाई गई है. पूरे परिवार की बात करें तो इमरान, पत्नी और बच्चों के पास कुल पांच करोड़ 55 लाख दो हजार 337 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इमरान के पास 50 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास एक किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और बर्तन तथा सात लाख रुपये के हीरे हैं.

दोनों प्रत्याशियों पर हैं मुकदमे

इमरान मसूद 12वीं पढ़े हुए हैं, जबकि माजिद अली साक्षर हैं. इसके अलावा माजिद के पास फॉरच्यूनर और पिस्तौल है. इमरान के पास भी एक पिस्तौल है. दोनों पर कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले सात दारोगाओं के हाथ पैर तुड़वाकर यहाँ पहुंचा हूँ “लोग बजाने लगे ताली, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 मार्च 2025) सुल्तानपुर। सात दारोगाओं के हाथ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-