@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च 2024)
काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिव सिंह रावत ने आज रूद्रपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद उक्रांद प्रत्याशी शिव सिंह रावत ने काशीपुर में शब्द दूत के कार्यालय में एक एक्सक्लूसिव बातचीत में भाजपा और कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन को भी जमकर कोसा। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनका साफ कहना था कि जो अपराध करेगा वो जेल जायेंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया।
नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से उक्रांद प्रत्याशी शिव सिंह रावत ने कहा कि मोजूदा सरकारें अपनी मर्जी से घोटाले भी कर रही है। उन्हें उत्तराखंड की जनता से कोई मतलब नहीं है। सांसद अपनी सांसद निधि पूरी खर्च नहीं कर पा रहे। उत्तराखंड में आधारभूत सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, साहसिक पर्यटन को विकसित करने की जरूरत है लेकिन उत्तराखंड के लोगों को यूसीसी की वैक्सीन लगा दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता 24 वर्षों के आक्रोश का इस चुनाव में दोनों राष्ट्रीय दलों से बदला जरूर लेगी।
पूरी बातचीत के लिए देखें वीडियो।