@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च, 2024)
विकासनगर: प्रदेश में सरकारी स्कूलों की तस्वीर लगातार बदलती नजर आ रही है, प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बेहतर माहौल की बानगी विकासनगर के हरबर्टपुर में मौजूद पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मे देखने को मिलती है….. देखिए ये खास रिपोर्ट…
तस्वीरे हरबर्टपुर राजकीय इंटर कॉलेज की है, जहाँ सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए इन 8 सीसीटीवी कैमरो की मदद से इस पूरे स्कूल परिसर मे हर समय बच्चों पर पूरी निगरानी रखी जाती है। सभी सुविधाओं से लेस कक्षाओं के अलावा सुन्दर खेल के मैदान बच्चों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
बड़ी छात्र संख्या वाले इस स्कूल मे जहां एक और स्कूल परिसर में नक्षत्र और आयुष वाटिका की वजह से बच्चो को औषधि और नक्षत्र का ज्ञान हासिल हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साइंस लैब और व्यायाम के लिए भरपूर संसाधन स्कूल परिसर में मौजूद है।
सरकार की मदद के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन ने इन सारी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए उम्दा प्रयास किए हैं। इस राजकीय इंटर कॉलेज में प्राइवेट इंग्लिश स्कूल की तर्ज पर शिक्षक बच्चों के साथ फराटे दार इंग्लिश बोलने पर विशेष ध्यान देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
इन सारे प्रयासों का नतीजा यह है की अच्छे माहौल के चलते अधिकतर बच्चों की 100% उपस्थित स्कूल में रहती है जिसके चलते हाल ही में हुई गृह परीक्षाओं में बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया। जिसे सराहते हुए स्कूल ने परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत भी किया । पहाड़ों पर बदहाल पड़े सरकारी स्कूलों के हालात बदलने के लिए ये स्कूल एक नजीर साबित हो सकता है।
अगर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ऐसी व्यवस्थाएं देखने को मिले तो ये तय मानिए कि गरीब व्यक्ति का बच्चा भी अच्छी शिक्षा हासिल करते हुए अपना उज्जवल भविष्य तैयार कर सकेगा, साथ ही प्राइवेट स्कूलो के मनमाने रवैया पर भी लगाम लग जाएगी।