Breaking News

ब्रेकिंग : भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या, पांच दिन में दूसरी हत्या पर चढ़ा विधायक का पारा

विधायक सीओ को फोन पर लताड़ते हुए 

सहारनपुर।  कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने देवबंद में दिन निकलते ही  भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्‍या कर दी ।  पल्सर बाइक पर दो  नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां पिछले पांच दिनों में यह दूसरी घटना है जिसमें भाजपा  नेता की हत्या कर दी गई। 8 अक्‍टूबर को दिनदहाड़े भाजपा नेता यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।  आज हुई इस वारदात के बाद भाजपा विधायक ने सीओ को लताड़ लगाई। उन्‍होंने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर अपनी नाराजगी जताई।

 भाजपा सभासद दारा सिंह  सुबह सीताब कॉलोनी स्थित अपने आवास से बाइक पर शुगर मिल जा रहे थे। वह शुगर मिल में सेक्टर इंचार्ज थे।  करीब 8 बजे जब वह रेलवे स्टेशन के निकट फाटक पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। बताया जा रहा है क‍ि हमलावरों ने नकाब पहन रखा था। दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभासद दारा  सिंह को सीएचसी देवबंद ले जाया गया, जहां से उनको रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन सभासद को लेकर नहीं गए। उनका कहना था कि सभासद की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद अस्‍पताल पहुंचे देवबंद विधायक कुंवर ब्रजेश सिंह ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सीओ लताड़ लगाई। उन्‍होंने कहा कि पांच दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। सभासद की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्‍होंने सीओ को वहां पर आने को कहा। साथ ही उनसे कॉम्बिंग शुरू करवाने काे भी कहा। आपको बता दें क‍ि इससे पहले 8 अक्‍टूबर को देवबंद में ही दिनदहाड़े भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह की हत्‍या कर दी गई थी। यशपाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-