@शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2024)
नैनीताल। धार्मिक संस्था रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 28वें फागोत्सव में रविवार को नगर में होली जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें सैकङो की संख्या में स्थानीय लोगो सहित पर्यटक भी शामिल हुए। रामसेवक सभा प्रांगण से होली जुलूस का शुभारंभ हुआ जो मल्लीताल बाजार,गोलघर,गाड़ीपड़ाव,जयलाल साह बाजार होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जुसुल में होल्यारों द्वारा आयो नवल बसंत सखी ऋतुराज कहायो… कह दीजो रघुनाथ भरत से कह दीजो…बुराशी क फूलों क कम-कम मारो…हां-हां मोहन गिरधारी.. हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबेअली आदि गीतों पर स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने भी जमकर ठुमके लगाये। इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे पर स्नेह व भाईचारे का प्रतीक अबीर-गुलाल लगाया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के परिधानों में नज़र आए। वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामसेवक सभा द्वारा हर्बल रंगों का प्रयोग किया गया।इस दौरान सभी धर्मों के लोगो द्वारा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान कमलेश ढौंढियाल ने कहा कि राम सेवक सभा द्वारा स्नेह और भाई चारे के प्रतीक होली के अवसर पर होली जुलूस निकाला गया। जिसमे बड़ो से लेकर बच्चो तक सबने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।