@शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2024)
बिजनौर। जनपद में गैर समुदाय की महिलाओं को जबरन रास्ते में बाइक को रोककर रंग लगाने के मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में तीन बाल अपराधी हैं जबकि एक वयस्क है।
गिरफ्तारी को लेकर बिजनौर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। वायरल वीडियो में कुछ लडके एक मोटरसाइकिल को रोककर मोटरसाइकिल पर सवार 01 पुरुष व 02 महिलाओं पर जबरन रंग डाल रहे है। पीड़ित की ओर से थाना धामपुर में तहरीर दी गयी कि 23 मार्च को को वह अपने परिवार के साथ डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने जा रहा था । रास्ते में खारी कुँआ के पास 04 – 05 अज्ञात लडकों ने मोटरसाइकिल रोककर उसे व उसके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी तथा जबरन रंग डाला । पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 147/341/32 504/509/354 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया ।
अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रंग डालने व आरोपियों को चिन्हित कर लिया और इस मामले में चार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपीयों में तीन बाल अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में तथा अभियुक्त अनिरुद्ध उर्फ अन्नू पुत्र शिशुपाल वर्मा निवासी मौ० बन्दूकचियान थाना धामपुर जन बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह ,उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना,.हे0 कां0 भूप सिंह थाना धामपुर जनपद बिजनौर व हे0 कां0 लालमन थाना धामपुर जनपद बिजनौर शामिल हैं।