Breaking News

काशीपुर :आयुष्मान से भी बेहतर योजना लांच हुई नगर में, विधायक चीमा ने चैरिटी ट्रस्ट बनाया

काशीपुर । प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना से भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा योजना नगर विधायक और कुछ उद्योगपतियों ने मिलकर एक ट्रस्ट बनाकर   क्षेत्र में शुरू की है जिसे आज तमाम लोगों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त समारोह में नगर निगम मैदान से लांच किया गया। 

दी ट्रस्टीज चैरिटेबल ट्रस्ट  नाम से इस योजना में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों उन इलाकों में चल अस्पताल एंबुलेंस मय डाक्टर के पहुंचेगी जहाँ गरीब और मलिन बस्तियां है। जहाँ के निवासी धनाभाव के चलते अस्पताल या डाक्टर के पास नहीं जा पाते हैं। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इस अवसर पर बताया कि नगर के उद्योगपति तथा बिल्डर दीपक बाली ने इस योजना का सुझाव दिया था। जो कि गरीब और निराश्रित लोगों के लिए उन्हें उपयोगी लगा। तब एक चैरिटी ट्रस्ट की स्थापना पांच लोगों ने मिलकर की जिसमें उनके अलावा दीपक बाली, डी एस मान, जसवीर सिंह गोराया तथा त्रिलोक सिंह चीमा ने मिल कर इसकी शुरुआत आज की है। 

समारोह में मौजूद लोग

विधायक चीमा ने बताया कि ट्रस्ट की यह एंबुलेंस ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जायेगी। जिस क्षेत्र में जाना होगा वहां एक दिन पूर्व ही सूचना दे दी जायेगी ताकि लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का निदान करने आ सकें। चीमा ने कहा कि डाक्टर खाली परीक्षण ही नहीं करेंगे दवाईयां भी मुफ्त दी जायेगी। 

समारोह में मौजूद नगर के तमाम संगठनों के अलावा सभी राजनैतिक दलों के लोग मौजूद थे। जिनमें उद्योगपति, राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक संगठन के लोग तथा नगर निगम के पार्षद आदि थे। बाद में बाबा गुरूदेव सिंह तथा विधायक चीमा ने संयुक्त रूप से एंबुलेंस को रिबन काटकर व हरीश झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए सीएम धामी ने

🔊 Listen to this गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश से मची खलबली @शब्द दूत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-