Breaking News

यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, अमित बने टॉपर

मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट 

 प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के टॉपर अमित शुक्ला जो कि प्रतापगढ़ के कुंडा के हथिगवां थाना क्षेत्र के किलहना पुर गॉव के रहने वाले है।अमित शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्रयागराज फाफामऊ स्थित गंगागुरूकुलम स्कूल से हुई।

इस बार लोक सेवा आयोग (पी सी एस) की परीक्षा में अमित शुक्ला ने जहाँ टॉप किया है वही प्रतापगढ़ समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।अमित शुक्ला इंटर मीडिएट की परीक्षा के बाद से भोपाल से बी टेक किया इसके पश्चात हीरो मोटर कार्प में 6 महीने की जॉब भी किया।इसके पश्चात सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे।सन 2016 में कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद सलेक्ट हो गए।इसके बावजूद अमित लगातार अनवरत पढ़ाई कर रहे थे अमित ने दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की।अमित की माँ कुंडा सीएचसी में ए एन एम की पोस्ट पर तैनात है।

अमित के पिता  प्राइवेट जॉब में है।अमित के भाई सुमित शुक्ला एल एल बी लास्ट ईयर के छात्र है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से।अमित का कहना है कि अब जो भी जिम्मेदारी सरकार की तरफ से मिलेगी वो पूरी मेहनत से जिम्मेदारी के साथ करूंगा।अमित शुक्ला को बचपन से ही कॉमिक्स पढ़ने का शौख रहा है।अमित शुक्ला के परिवार में हर्ष और खुशी का माहौल व्याप्त है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-