Breaking News

टिकट की टिकटिक, भाजपाई प्रचार और कांग्रेसी फोन मिलाने में व्यस्त

@शब्द दूत ब्यूरो (22 मार्च 2024)

हल्द्वानी: उत्तराखंड की पांचों सीट पर उम्मीदवारों का नाम तय करने के बाद भाजपा प्रचार में व्यस्त है। जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में चेहरा स्पष्ट नहीं किया।

प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में मंथन और चर्चा के नाम पर डेरा जमाकर बैठे हैं। दूसरी तरफ स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह से रात तक नेताओं को फोन कर यही पूछ रहे हैं कि किसे टिकट मिल रहा है, कब होगी घोषणा। वहीं, कार्यकर्ताओं में असमंजस के चलते चुनावी प्रचार में देरी भी होगी।

20 मार्च से शुरू हुई थी नामांकन प्रक्रिया

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद अजय भट्ट पर फिर से भरोसा जताया है। दो मार्च को ही उनके नाम की घोषणा कर दी गई थी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने चुनावी अधिसूचना जारी कर 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक यह साफ नहीं कर सकी कि भट्ट के सामने वह किसे चुनावी मैदान में उतारेगी।

वहीं, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पिके कई दिनों से नामों पर मंथन चल रहा है। वहीं, गुरुवार रात भी कांग्रेस ने पांच राज्यों में 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उम्मीद थी कि नैनीताल-ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार सीट का नाम भी शामिल होगा। मगर दिल्ली में बैठे नेताओं को फोन मिलाने के बाद यही पता चला कि इंतजार का दौर अभी जारी रहेगा।

फेसबुक में पाल के पोस्टर संग बधाई संदेश

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर डा. महेंद्र पाल का नाम प्रमुखता से आगे बताया जा रहा है। लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। हालांकि गुरुवार देर शाम फेसबुक पर कई समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रत्याशी बनने की बधाई देने के साथ पोस्टर तक जारी कर दिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता, महिला वर्ग में रेखा आर्य पुरुष वर्ग में पवन कुमार बने चैंपियन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024) भवाली/ रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-