मैक्सिको सिटी। यहां सड़क न बनने से नाराज नागरिकों ने मेयर को कार में बांधकर सड़क पर काफी देर तक घसीटा। घटना चियापास राज्य के लास मार्गारिटास शहर की है। यहां के मेयर जॉर्ज लुइस एस्केंडन हर्नांडेज ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकों से कहा था कि जीतने के बाद वह सड़क बनवा देंगे। नागरिकों ने उनके वादे पर भरोसा कर उन्हें जितवा दिया। अपने कार्यकाल के समाप्त होने से कुछ पहले तक मेयर सड़क नहीं बनवा पाये। इससे गुस्साये नागरिकों ने ग्रामीण इलाकों में सड़क का वादा पूरा न करने पर उनके कार्यालय का घेराव किया।
लोगों में इस कदर गुस्सा था कि जैसे ही मेयर दफ्तर से बाहर निकले, वैसे ही ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर कार के पीछे बांधा और शहर की सड़कों पर घसीटा।ग्रामीणों ने उन्हें तब तक घसीटा, जब तक पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया।
इस घटना में मेयर को गंभीर चोटें आई हैं। इसे लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें 20 लोग घायल हुए। पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है। बाद में मेयर ने एक बयान जारी किया। कहा- इस घटना के लिए ग्रामीणों को डराया नहीं जाएगा और न ही पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह ग्रामीणों द्वारा उनके अपहरण और हत्या के प्रयास को तूल नहीं देंगे।